राजीव मणि
पटना : राजधानी के पश्चिम में स्थित है कुर्जी-दीघा क्षेत्र। यहीं पिछले एक साल से एक गैर सरकारी संस्था कोसी जन कल्याण समिति आसपास के गरीब बच्चों के लिए काम कर रही है। वह भी बिना किसी सरकारी, गैर सरकारी आर्थिक सहयोग से, अपने बलबूते ! संस्था की अध्यक्षा हैं वीणा सिंह। वीणा बताती हैं कि अबतक उनकी संस्था से करीब 300 बच्चे जुड़ चुके हैं। यहां सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। साथ ही, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कौशल व सम्यक विकास पर ध्यान दिया जाता है। संस्था के सचिव हैं नीरज सिंह।
ज्ञात हो कि कुर्जी-दीघा क्षेत्र में गरीबों की कई बस्तियां हैं। और इन बस्तियों पर अभी तक सरकार का समुचित ध्यान नहीं रहा है। साथ ही अबतक गैर सरकारी संस्थाओं ने भी यहां काम करने के नाम पर सिर्फ धन उगाही का ही काम किया है। संस्थाओं द्वारा फंड के दुरुपयोग का अनुमान इन बस्तियों की बेहद खराब स्थित देखकर ही लगाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें