COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna
COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

शुक्रवार, 9 मई 2014

तिहाड़ और संसद

DR.  LALGI  PRASAD  SINGH
अभी थोड़ा-बहुत ‘तिहाड़’
संसद में बैठा है
कभी बहुत-कुछ संसद
तिहाड़ में कब बैठेगी ?
तिहाड़ से संसद में जाने की
बहुत तरकीबें हैं
संसद से ‘तिहाड़’ में जाने की 
तरकीब कब निकाली जाएगी ?
लूट-पाट व झूठ-फरेब के आरामगाह
एयरकंडीसंड आलीशान बंगले
सच्चाई दर-दर की ठोकरें खा रही
वह बेचारी बन सड़कों पर नाक रगड़ रही
सबकुछ साफ-साफ नजर आने वाली चीज
खादी को कब नजर आएगी?
कितनी ही महिलाओं का
शील-हरण जारी है रोज
बलात्कारियों की शामत कब आएगी ? 
जो झोंकते रहे धूल अबतक
जनता की आंखों में
आदत से लाचार
अब झोंकने लगे संसद में
आपस में मिर्च की बुकनी
फिर तो ऐसे माननीयों को
संसद से बाहर की 
राह कब दिखाई जाएगी ?
भ्रष्टाचार बेखौफ चूस रहा
लेगों का खून
महंगाई सुरसा की तरह
मंुह फैलाए खड़ी है जनता के सामने
उसपर काबू पाने के लिए हनुमान की
भूमिका कब निभाई जाएगी ?
हिन्दुस्तान सच्चाई एवं ईमानदारी के लिए 
जब न तब अंगड़ाई लेकर रह जाता
सचमुच यह दुनिया का सरताज कहलाए 
तमाम बदलाओं की वह अगुआई कब आएगी ?
कवि-कथाकार डाॅ. लालजी प्रसाद सिंह, पटना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें