COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna
COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

सोमवार, 19 दिसंबर 2016

सूबे में अलाव के लिए 28 लाख रुपए जारी

पटना : पूरा बिहार शीतलहर के प्रकोप से गुजर रहा है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा वर्तमान में ठंड का प्रकोप बने रहने एवं ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान दिया गया है। विभाग द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों/आयुक्तों को शीतलहर के प्रभाव से बचने हेतु निर्देश जारी कर दिया गया है तथा अलाव की व्यवस्था हेतु सभी जिलों को कुल रुपए 28 लाख रुपये का आबंटन निर्गत किया जा चुका है। 
उक्त जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है। सूचनानुसार अलाव की व्यवस्था ऐसे स्थानों पर करने का निदेश दिया गया है, जहां अधिक से अधिक निर्धन एवं असहाय लोग निवास करते हैं या एकत्र होते हैं यथा धर्मशाला, अस्पताल परिसर, रैन बसेरा, मुसाफिरखाना, रिक्शा एवं टमटम पड़ाव, चैराहा, रेल/बस स्टेशन आदि।
प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वयं इसकी पुनः समीक्षा कर सभी जिला पदाधिकारी को मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलों से अलाव जलाने के प्रतिवेदन प्राप्त हो रहे हैं। अबतक विभिन्न जिलों में कुल 408 जगहों पर अलाव जलाने की खबर है।
😃😃

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें