COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna
COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

शनिवार, 23 जुलाई 2016

अल्पसंख्यक स्कूली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक माह बढ़ी 
  • अल्पसंख्यक स्कूली छात्र 31 अगस्त, 2016 तक कर सकते हैं आवेदन 

नई दिल्ली : अल्पसंख्यक मंत्रालय ने जरूरतमंद छात्रों के लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त, 2016 तक कर दिया है। यह तिथि 31 जुलाई, 2016 को समाप्त हो रही थी, अब छात्रों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 
नकवी ने कहा कि मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने के सम्बन्ध में देश के विभिन्न राज्यों से लोगों द्वारा मांग की गई थी तथा इस सम्बन्ध में कई सुझाव अल्पसंख्यक मंत्रालय को प्राप्त हुए थे। नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 2016-17 के लिए कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए केंद्र प्रायोजित मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं कक्षा 11 से 12 के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2016 से बढ़ाकर 31 अगस्त, 2016 तक कर दिया गया है। 
इस फैसले से देशभर में अल्पसंख्यक वर्ग के लाखों जरूरतमंद छात्रों को लाभ मिलेगा। मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना है कि वे अपने स्कूल जाने लायक बच्चों को स्कूल भेजें और अपने शिक्षा से सम्बंधित वित्तीय बोझ को कम कर सकें और अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा को पूरा करने में सहयोग करें। मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को छात्रवृतियां प्रदान करना है, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें, उच्च शिक्षा में उनकी संख्या और रोजगार के अवसरों की उपलब्धता को बढ़ाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें