COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna
COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

बुधवार, 28 सितंबर 2016

वीयर के निर्माण कार्य के लिए करीब 39 करोड़ रुपये स्वीकृत

 संक्षिप्त खबरें 
पटना : जल संसाधन विभाग से प्राप्त खबर के अनुसार बिहुल नदी पर लक्ष्मीपुर ग्राम के पास वीयर के निर्माण कार्य हेतु 38 करोड़ 79 लाख 61 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उक्त योजना के कार्यान्वयन की समय सीमा विŸाीय वर्ष 2018-19 है। सूचना में यह भी बताया गया है कि इस कार्य के नियंत्री पदाधिकारी मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन, जल संसाधन विभाग, दरभंगा/अधीक्षण अभियंता, पश्चिमी कोशी नहर अंचल, झंझारपुर होंगे तथा इसके निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, कुनौली होंगे। राशि की निकासी वीरपुर कोषागार, वीरपुर से की जायेगी।

मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,22,600 रुपये का चेक सौंपा

पटना : पटना उच्च न्यायालय के विधि पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में 1,22,600 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अपर महाधिवक्ता-4 अंजनी कुमार, सरकारी अधिवक्ता-3 सुभाष प्रसाद सिंह तथा स्टैंडिंग काउंसिल-7 कुमार आलोक शामिल थे।

टेलीफिल्म ‘क्षमादान’ का प्रीमियर शो प्रदर्शित

पटना : वर्ष 1940 में ‘येसु समाज’ द्वारा स्थापित संत जेवियर हाई स्कूल के प्रेक्षागृह में टेलीफिल्म ‘क्षमादान’ का प्रीमियर शो प्रदर्शित किया गया। रोम में रहने वाले पोप ने चालू साल को ‘दया का वर्ष’ घोषित किया है। इस टेलीफिल्म का केन्द्र बिन्दु प्यार, क्षमा, त्याग और पाप-स्वीकार है। संस्था सिगनीस इंडिया ने टेलीफिल्म ‘क्षमादान’ का निर्माण किया है। निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस हैं। यह लोकल पेशेवर कलाकारों के सहयोग से बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें