COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna
COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

मंगलवार, 13 सितंबर 2016

बंद पड़ी खदानों का पानी जायेगा गांव में : मुख्यमंत्री

कोल इंडिया के साथ होगा एमओयू
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बंद पड़ी कोयला खदानों में संचित पानी को पाईपलाईन के माध्यम से राज्य सरकार आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाने का काम करेगी। कोयला सचिव अनिल स्वरूप के साथ सीएम आवास में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोल इंडिया की बंद पड़ी खदानों में पानी संचय कर यह जल कोल इंडिया राज्य सरकार को सुलभ करायेगा तथा राज्य सरकार आपसपास के इलाकों में पानी का वितरण करेगी और इसके क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार और कोल इंडिया के बीच एमओयू किया जायेगा। 
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अवस्थित कोल खदानों से गंतव्य स्थान तक कोयले की ढुलाई के लिए खदान तक रेल लाईन बिछाने का काम किया जायेगा। साथ ही इस बात का भी खयाल रखा जायेगा कि पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। बैठक में श्री दास ने कोल इंडिया को खेल विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं को बहाल करने के लिए भी कहा। कोल सचिव अनिल स्वरूप ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि खेल विश्वविद्यालय पूरे देश में एक माॅडल बनेगा। बैठक में झरिया पुनर्वास, बिजली उत्पादन, एम्प्लाॅयमेंट एवं झारखंड स्थित कोल खदानों की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें