COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna
COPYRIGHT © Rajiv Mani, Journalist, Patna

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

झारखंड सूचना आयोग का ऑनलाइन पोर्टल शुरु

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड राज्य सूचना आयोग के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की। प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में मुख्यमंत्री ने http://onlinejsic.jharkhand.gov.in को जारी करते हुए कहा कि सूचना आधारित युग में पारदर्शिता और काम के त्वरित निष्पादन की जरूरत है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को बिना परेशानी और जल्द सूचना मिल पायेगी। सरकार लोगों तक सूचना पहुंचाने में देर करने का पक्षधर नहीं है।
झारखंड राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से द्वितीय अपील ऑनलाइन दायर की जा सकेगी। लोगों को सूचना आयोग के दफ्तर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने पर आवेदक को एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना मिल जायेगी। साथ ही उनके केस संख्या, सुनवाई की तिथि आदि की जानकारी भी मिलेगी। कार्यक्रम में सूचना आयुक्त प्रबोध रंजन दास, हिमांशु शेखर चैधरी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें